जनपद फ़िरोज़ाबाद की तहसील टूंडला की सहायक अध्यापिका रेनू कुलश्रेष्ठ को सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशलता के लिए राज्य स्तरीय एडु लीडर्स यूपी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
वाराणसी के सनबीम वरुणा सभागार में बीते गुरुवार को आयोजित G-20 निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में मुख्य अतिथि आईएएस हिमांशु नागपाल ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर रेनू कुलश्रेष्ठ को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में 75 जिलों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को एडु लीडर्स टीम के द्वारा चयनित किया गया। प्रत्येक जिले से एक शिक्षक का चयन किया गया। समग्र शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा महानिदेशक माननीय विजय किरन आनंद जी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडी बेसिक डॉक्टर सत्य प्रकाश त्रिपाठी जी मंडल वाराणसी ,बीएसए डॉ अरविंद पाठक जी, राष्ट्रीय एथलीट श्रीमती नीलू मिश्रा जी एवं यूपी के प्रमुख राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित एडुलीडर्स टीम के स्तंभ सर्वेश्ट मिश्र जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में टीम एडमिन दीनबंधु जी एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने हेतु कई सुझाव दिए गए। फिरोजाबाद जिले से एकमात्र शिक्षिका रेनू कुलश्रेष्ठजी के चयन होने पर बीएसए माननीय आशीष कुमार पांडे जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला माननीय राजकुमार जी के द्वारा बधाइयां दी गई ।सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने रेनू कुलश्रेष्ठ को ढेर सारी बधाइयां दी। शिक्षिका ने पहले भी कई बार राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।