आज दिनांक 5 सितंबर 2023 मंगलवार को किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजाबाद में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती सुखरानी भटनागर जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली भटनागर जी एवं प्रशासक डॉक्टर मयंक भटनागर ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की |
बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
बच्चों के विभिन्न हाउस रूबी हाउस, टोपाज हाउस एमराल्ड हाउस एवं सफायर हाउस ने विभिन्न ज्ञानवर्धन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने गुरु की महिमा और ज्ञान प्राप्त करने पर प्रकाश डाला | कैबिनेट के मेंबर यश, समृद्धि, अनुष्का एवं शव्लीन ने भी शिक्षकों की मेहनत पर प्रकाश डाला | इसी क्रम में जन्माष्टमी के कार्यक्रम गोपियों की रासलीला, कृष्ण का जन्म आदि का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बच्चो ने शिक्षकों को हैंडीक्राफ्ट उपहार दिए
भगवान कृष्ण की गोपियों के साथ माखन चोरी का दृश्य दर्शाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में अपने हाथ से हैंडीक्राफ्ट के गिफ्ट लेकर आए और अपने-अपने शिक्षकों को भेंट किया। बच्चों के इस मन मोहकर प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह कर मंत्र मुग्ध कर दिया। टीचर्स ने बच्चों की खुशी के लिए स्टेज पर कार्यक्रम किये | हाउस वाइज कम्पटीशन बोर्ड डिस्प्ले में एमराल्ड एवं टोपाज हाउस को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार रूबी एवं सफायर हाउस को प्रदान किया गया तथा स्टेज परफॉरमेंस में प्रथम पुरस्कार एमराल्ड एवं सफायर हाउस को एवं द्वितीय पुरस्कार रूबी एवं टोपाज हाउस को प्रदान किया गया | प्रशाशक मयंक सर ने बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली भटनागर ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की और जन्माष्टमी के कार्यक्रम पर बधाई दी | सी.इ.ओ श्री विख्यात भटनागर, श्रीमती दिवाली भटनागर आदि उपस्थित रहे | प्रबंधक श्री मुकुल शरण भटनागर ने शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी के संयुक्त कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया | इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।