Friday, September 22, 2023
spot_img
Homeशिक्षामेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान के तहत दाऊ...

मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान के तहत दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय मे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय फिरोजाबाद में 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से दो चरणों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बन्दे मातरम के लगे नारे 

जिसके प्रथम चरण में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० रेनू वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं रोवर रेंजर्स की संयुक्त इकाइयों द्वारा रैली निकाली गईl इस रैली में शहीदों की शहादत को नमन करते हुए वंदे मातरम के जोशीले नारों से जनपद फिरोजाबाद की सड़कें व गलियाॅऺं गूॅऺंज उठी ।

स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला गया 

इसके उपरांत  कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण एवं कविताओं के माध्यम से सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, सुभाष चंद्र बोस आदि अमर क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र से संबंधित घटनाओं पर प्रकाश डाला।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ अंजु गोयल, श्रीमती शालिनी मिश्रा, डॉ शिप्रा सिंह, डॉ शाम बी, डॉ शारदा सिंह, डॉ पूजा सिंह ने किया।इस कार्यक्रम की शुरुबात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० रेनू वर्मा ने मंचासीन मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सुश्री सरिता तथा जनपद कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कल्पना राजौरिया का भावपूर्ण स्वागत व अभिनंदन कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी नेअध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सभागार में उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रो०निशा अग्रवाल,प्रो० विनीता यादव,प्रो०विनीता गुप्ता,प्रो०प्रेमलता, डाॅ० ज्योति अग्रवाल, डाॅ० माधवी सिंह, डॉ सरिता रानी,डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डॉ निधि गुप्ता, डॉ संध्या चतुर्वेदी ‌श्रीमान इंद्रपाल सिंह,रामब्रेश यादव, राकेश एवं सत्यप्रकाश ने पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments