जनपद फ़िरोज़ाबाद के दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय के शनिवार को अंग्रेज़ी विभाग द्वारा “ इंडियन इंग्लिश राइटर्स विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की लगभग 48 छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में से सरजू यादव ने इस प्रतियोगिता में प्रथम ,महक जैन ने द्वितीय ,मुस्कान जैन और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रोफ़ेसर रेनु वर्मा ने छात्राओं को आशीष वचन देकर प्रोत्साहित किया पूर्व प्राचार्या प्रोफ़. विनीता गुप्ता ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर प्रभारी डा. ज्योति अग्रवाल, कार्यक्रम की संयोजिका डा. शमा बी, डा. सरिता रानी एवं सुश्री मुद्दसर जहां सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।