Saturday, September 23, 2023
spot_img
Homeसमाचारफ़िरोज़ाबाद में महिला प्रधानों को दो दिवसीय अनावसीय प्रशिक्षण दिया गया।

फ़िरोज़ाबाद में महिला प्रधानों को दो दिवसीय अनावसीय प्रशिक्षण दिया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में कई प्रोग्राम के माध्यम से महिला को सशक्त बनाया का प्रयास भी किया जा रहा है


इसी के तहत जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर फिरोजाबाद के प्रशिक्षण कक्ष में आज विकासखंड मदनपुर,जसराना,एका, नारखी एवं टूंडला के महिला प्रधानों का प्रशिक्षण कराया गया प्रशिक्षण का विषय प्रधानों में नेतृत्व कुशलता संचार कौशल एवं लैंगिक असमानता पर जानकारी प्रदान की गई

प्रशिक्षण में महिला प्रधान के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प चढ़ाए गए एवं मंडल से आए मंडली कंसलटेंट श्री राकेश कुमार द्वारा महिलाओं को उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई तथा जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया जिसमें महिलाओं को अपनी ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत कैसे बनाएं विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज प्रथम दिन था और कल भी प्रशिक्षण कराया जाएगा इसके लिए सीनियर फैकल्टी धर्मेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए सभी महिला प्रधानों को प्रशिक्षण में हमेशा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया


प्रशिक्षकों की भूमिका में रहे श्री अनुज कुलश्रेष्ठ जिन्होंने प्रभावी संचार बनाने के महत्वपूर्ण बिंदु की जानकारी दी श्री मदन गोपाल के द्वारा लैंगिक असमानता पर वार्ता की गई श्री चंद्र प्रकाश द्वारा नेतृत्व कौशल था विषय को विस्तारपूर्वक समझाया गया श्री गणेश यादव द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments