पेयजल एवं स्वच्छता सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन-जनपद स्तर के मुख्यालय पर ‘‘फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनैक्शन- एफ एच टी सी (क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन) को अपनाने तथा व्यवहार परिवर्तन’’ हेतु जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन।
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जनपद में सूचीबद्ध एजेन्सी- जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एण्ड एजूकेशनल ट्रस्ट, महाराजगंज के माध्यम से दिनांक 20.07.2023 को जल जीवन मिशन ‘‘हर घर जल’’ योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन कार्यादेश, कैलेण्डर-रोस्टर,कार्यक्रम माॅड्यूल के अनुसार किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सूचीबद्ध एजेन्सी के एक्सपर्ट, रिसोर्स पर्सन को-आर्डिनेटर, अन्य व्यवस्थाओं द्वारा जनपद स्तर पर जन-प्रतिनिधियों, सरकारी व अर्ध-सरकारी तन्त्रों एवं अन्य कर्मचारियों को ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ योजना के अन्तर्गत फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनैक्शन-थ्भ्ज्ब् (क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन) को अपनाने तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं अन्य को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एजेन्सी द्वारा एक्सपर्ट के माध्यम से व प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक आई.ई.सी. मटेरियन-बुकलेट, पम्पलेट, पोस्टर एवं स्टीकर वितरण करते हुए तथा अन्य व्यवस्थाओं इत्यादि के अनुसार कार्यक्रम पूर्ण कराया गया।
सूचीबद्ध एजेन्सी द्वारा कार्यशाला का आयोजन निर्धारित कार्यादेशध्कैलेण्डर-रोस्टरध्कार्यक्रम माॅड्यूल के अनुसार किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं अन्य को पेयजल व्यवस्था प्रशिक्षण सामग्री प्रशिक्षकोंध्वार्ताकारों को मानदेय, फोटोग्राफीध्विडियोग्राफी, साउण्ड सहित माईक प्रयोग, विभिन्न तरह की स्टेण्डीज वाहन द्वारा उपस्थित होकर आयोजन पर आवश्यकतानुसार प्रकीर्ण व्यय इत्यादि की व्यवस्था माॅड्यूल एवं स्वीकृत व्यय बजट विवरण के अनुसार प्रदान कर कार्यशाला का आयोजन सकुशल सम्पादन कराया गया। पेयजल एवं स्वच्छता से सम्बन्धित होने के साथ ही जन-समुदाय के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं लाभप्रद रहा।