दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा का शिक्षा से संबंध विषय पर विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बी ए तथा बीकॉम की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपने वक्तव्य से सभी को विशेष जानकारी देते हुए अद्भुत कौशल का परिचय दिया संगोष्ठी में मनोविज्ञान विभाग की प्रो० रंजना राजपूत ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है”। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपने संपूर्ण शरीर का चेकअप कराते रहना चाहिए।
हिंदी विभाग के असिस्टेंट डॉ अंजू गोयल गोयल ने बताया कि वर्तमान परिवेश में हम सभी को स्वस्थ बने रहने के लिए अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना देने की आवश्यकता है
क्योंकि आज की स्वस्थ युवा पीढ़ी के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर है। संगोष्ठी की संयोजिका एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती संध्या चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का सफल संचालन कर आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन की परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रो०प्रेमलता,डाॅ० छाया वाजपेई एवं डॉ शालिनी सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।