मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चौपाल लगा कर महिलाओं को किया जागरूक
उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के थाना कोतवाली उरई के अंतर्गत आने वाली चौकी वल्लभनगर क्षेत्र के मोहल्ला कबीर नगर में आज महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति के तहत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री धर्मेंद्र यादव व उनकी सहयोगी महिला हेड कॉन्स्टेबल मंजू सचान वह महिला कॉन्स्टेबल लवलेश यादव द्वारा चौपाल लगाकर महिलाओं व बच्चियों को योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना और महिला सुरक्षा के लिए बनाई गए हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं को जागरूक किया और कहां की आप लोग कभी अपने व्हाट्सएप वह अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर पर अपनी कोई ऐसी फोटो ना लगाएं जिसका कोई गलत तरीके से इस्तेमाल न कर सके और बच्चियों को समझाया की यदि कोई आपके साथ बदतमीजी छेड़छाड़ जैसी हरकत करता है तो आप सरकार द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,1098,112,181 आदि नंबरों पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे जिससे तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस इन अपराधियों पर कार्यवाही कर सके