Friday, September 29, 2023
spot_img
Homeव्यापारजन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने दिखाई संवेदनाऐं, जनसुनवाई में आए दिव्यांग...

जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने दिखाई संवेदनाऐं, जनसुनवाई में आए दिव्यांग को मौके पर ही साइकिल रिक्शा मंगाकर किया भेंट

फ़िरोज़ाबाद : जिलाधिकारी रवि रंजन रोजाना की भांति सोमवार को अपनी कार्यालय सिविल लाइन पर जनता की समस्याओं का सुन रहंे थे। जन सुनवाई के दौरान फरियादी दिव्यांग मो0 अवरार खान पुत्र मो0 भूरे खान निवासी उर्दू नगर को देखकर जिलाधिकारी ने उनको पास बुलाया और पूछां की यहां पर आप कैसे आए है, जिस पर उन्होने बताया कि वह अपने किसी सहयोगी की सहायता से यहां तक आए है। बिना सहयोगी के आने में असमर्थ हूॅ।

दिव्यांग की तकलीफ को देखकर जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांगजन कार्यालय मंे फोन कर मौके पर ही साइकिल रिक्शा मंगाया दिव्यांगजन कार्यालय से वरिष्ठ सहायक राजीव रिक्शा लेकर पहुंचे और फिर जिलाधिकारी ने दिव्यांग मो. अबरार खान को अपने हाथों से साइकिल रिक्शा भेंट किया।

रिक्शा पाकर दिव्यांग प्रसन्नता से भर गया और उसने जिलाधिकारी को धन्यावद किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय शिवध्यान पांडे, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments