Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeराजनीतिभारत के राष्ट्रपति, शंकर दयाल शर्मा के पास थीं सबसे ज़्यादा डिग्री

भारत के राष्ट्रपति, शंकर दयाल शर्मा के पास थीं सबसे ज़्यादा डिग्री

Educational Qualification of all Presidents of India: भारत को आज़ाद हुए आज 76 साल हो चुके हैं. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री देश के दो सबसे अहम पद होते हैं. राजनीतिक शक्तियां भले ही प्रधानमंत्री के पास होती हैं. लेकिन देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति ही कहलाता है. देश की तीनों सेनाओं का मुखिया भी राष्ट्रपति ही होता है. देशहित के कई बड़े फ़ैसलों में भी राष्ट्रपति की सहमति ज़रूरी होती है. भारत में सन 1950 से लेकर अब तक 15 लोग देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं. राष्ट्रपति पद के लिए कोई ख़ास योग्यता तो नहीं, लेकिन भारत जैसे विशाल देश को संभालने की योग्यता ज़रूर होनी चाहिए.

आज हम आपको बताते है देश के 15 राष्ट्रपतियों की शिक्षा के बारे में

1- राजेंद्र प्रसाद

राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad) आज़ाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे. राजेंद्र प्रसाद First of Arts से ग्रेजुएट के अलावा इकॉनोमिक्स में M. A भी किया था. इसके बाद वो बिहार के एक कॉलेज में प्रोफ़ेसर बन गए थे.

2- सर्वपल्ली राधाकृष्णन

सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) स्कूल के समय से ही बेहद मेधावी छात्र थे. वो जिस कॉलेज में पढ़ते थे उसी में बतौर टीचर पढ़ाते भी थे. वो भारत समेत दुनिया की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज़ में लेक्चर दिया करते थे. राधाकृष्णन ने First of Arts में मास्टर डिग्री हासिल की थी.

3- ज़ाकिर हुसैन

ज़ाकिर हुसैन (Zakir Husain) भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे. ज़ाकिर हुसैन राष्ट्रपति बनने से पहले लेक्चरर भी थे. वो फ़िलॉसफ़ी, इंग्लिश लिटरेचर और इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएट के अलावा लॉ एंड इकॉनोमिक्स में मास्टर डिग्री होल्डर भी थे.

4- वराहगिरी वेंकट गिरि

वराहगिरी वेंकट गिरि (Varahagiri VenkataGiri) भारत के चौथे राष्ट्रपति थे. वी.वी. गिरी ने University College Dublin से बेचलर ऑफ़ आर्ट और लॉ किया था.

5- फ़खरुद्दीन अली अहमद

फ़खरुद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed) भारत के दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति थे. वो असम के एक पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुक रखते थे. फ़खरुद्दीन अली अहमद ने लंदन की कैम्ब्रिज़ यूनिवर्सिटी से LAW किया था.

6- नीलम संजीव रेड्डी

नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjiv Reddy) भारत के 6वें राष्ट्रपति थे. नीलम संजीव रेड्डी के पास Honorary Doctor of Laws की डिग्री थी.

7- ज्ञानी जैल सिंह

भारत के 7वें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh) पढ़ाई में काफ़ी तेज़ थे. स्कूल और कॉलेज टाइम में उनके ज्ञान की वजह से ही उनके नाम के आगे ज्ञानी जुड़ा था. वो केवल ग्रेजुएट थे.

8- आर. वेंकटरमन

आर. वेंकटरमन (R. Venkataraman) साल 1987 से 1992 तक भारत के 8वें राष्ट्रपति रहे. वेंकटरमन इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री के अलावा LLB डिग्री होल्डर भी थे.

 

9- शंकर दयाल शर्मा

शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma) देश के सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे राष्ट्रपति थे. वो इंग्लिश लिटरेचर, हिंदी और संस्कृत में मास्टर डिग्री होल्डर के अलावा L.L.M डिग्री होल्डर भी थे. कैम्ब्रिज़ यूनिवर्सिटी से Constitutional Law में डॉक्टरेट के अलावा University of London से Public Administration में डिप्लोमा होल्डर भी थे.

10- के. आर. नारायणन

के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan) देश के दूसरे सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे राष्ट्रपति थे. नारायणन M. A. इंग्लिश के अलावा ‘लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स’ से Bachelor of Science honors in Economics भी थे.

11- ए पी जे अब्दुल कलाम

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (A. P. J. Abdul Kalam) देश के तीसरे सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे राष्ट्रपति थे. देश के महान साइंटिस्ट रह चुके कलाम फ़िजिक्स में ग्रेज्युएट के अलावा एयरोस्पेस इंजीनियर थे.

12- प्रतिभा पाटिल

प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) भारत की पहली महिला राष्ट्रपति थीं. वोसाल 2007 से 2012 तक भारत की 12वीं राष्ट्रपति रहीं. प्रतिभा पाटिल पॉलिटिकल साइंस एंड इकोनॉमिक्स में मास्टर के अलावा LLB डिग्री होल्डर भी हैं.

13- प्रणब मुखर्जी 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments