शिकोहाबाद। नसीरपुर के गांव नगला राधे में मंगलवार के दिन की रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। झगड़े के दौरान दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष संजुल पांडेय ने बताया कि नगला राधे में बीती रात शराब पीने को लेकर युवकों में झगड़ा हो गया था।उन लोगो मे गाली गलौज के बाद दोनों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें चार लोगों के चोटें आई थीं। सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोग वहाँ से भाग गये। दोनों तरफ से चार लोगों का मेडिकल कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का मेडिकल कराया गया है उनमें हरवीर, महीपाल सिंह, अंकित और नीलू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष से मिली तहरीर के खिलाफ दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
