फ़िरोज़ाबाद : शादी में हुई विवाद के दौरान भाई-भाभी पर लगा पिटाई का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज

जसराना। थाना जसराना के गांव नगला शादी निवासी ग्रामीण ने अपने ही भाई एवं भाभी पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के जांच करना शुरू कर दिया |
थाना जसराना के गांव नगला शादी निवासी में श्रीपाल नाम का एक युवक  घर के सामने सफाई कर रहा था। सफाई करने के दौरान श्रीपाल का अपने भाई श्रीकृष्ण से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान श्रीकृष्ण एवं उसकी पत्नी ने श्रीपाल की पिटाई लगा दी। पिटाई के बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने कहा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है।