शिकोहाबाद। स्टेशन रोड पर राज कॉन्वेंट स्कूल के समीप दुर्गा जनरल स्टोर है।जगह रविवार की सुबह दुकान पर सामान लेने आया युवक काउंटर पर रखा मोबाइल फोन लेकर भागा । मोबाइल लेकर भागता हुआ एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दुकान से मोबाइल चोरी करने की जानकारी पता चलते ही स्थानीय दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित ने डॉयल 112 पर फोन करके सारी घटना की जानकारी दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर के कार्यवाही की जाएगी।