फिरोजाबाद । थाना एका क्षेत्र के नगला सिकंदर में पारिवारिक विवाद में किसान पेड़ पर फंदा लगाकर झूला| सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई
परिवार में विवाद के चलते नगला सिकंदर निवासी रामनरेश (55) करीब रात 11 बजे घर के पीछे खड़े पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी उस समय हुई जब पड़ोस में आयोजित शादी समारोह से लोग घर की ओर लौट रहे थे। रामनरेश को पेड़ पर लटका देख हर किसी के होश उड़ गए। तत्काल ही उसको पेड़ से नीचे उतारने के साथ ही थाना पुलिस को सूचित कर दिया |
थाना अध्यक्ष एका अंजेश कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया |अंजेश कुुमार का कहना है की किसान के फंदे पर झूलने की पीछे कोई पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।रामनरेश खेतीबाड़ीकरके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। यदि कोई तहरीर आती है तो मामले की जांचकर आगे की कार्यवायी की जाएगी।