कर्नाटक चुनाव 2023 :- पीएम मोदी करेंगे आज चुनावी रैली को संबोधित

बेंगलुरु में पीएम मोदी का आज भी रोड शो, बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में करेंगे पीएम मोदी चुनावी रैली, शनिवार को भी पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया था 26 किलोमीटर लंबा रोड शो, शहर के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो, कर्नाटक में 10 मई को 224 सीटों पर होगा मतदान, वोटों की गिनती 13 मई को होगी, सीधी टक्कर और कांग्रेस के बीच लेकिन दोनों प्रमुख पार्टियों की मुसीबत, जेडीएस सहित अन्य दल बढ़ा सकते हैं  आम आदमी पार्टी भी आजमा रही अपनी किस्मत, आप 213 और बसपा 137 सीटों पर लड़ रही चुनाव.