Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeशिक्षाफ़िरोज़ाबाद :- जेएस विश्वविद्यालय को नवाज़ा गया नेटवर्किंग एकेडमी पुरस्कार से।

फ़िरोज़ाबाद :- जेएस विश्वविद्यालय को नवाज़ा गया नेटवर्किंग एकेडमी पुरस्कार से।

शिकोहाबाद।अंतरराष्ट्रीय कंपनी सिस्को द्वारा जेएस विश्वविद्यालय में  एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें कंपनी के इंडिया हेड ईश्विंदर सिंह ने जेएस विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम को संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की। जेएस विश्वविद्यालय को सिस्को ने बेस्ट इमर्जिंग नेटवर्क एकेडमी का अवॉर्ड भी दिया।
इस अवार्ड का चयन बंगलूरू में आयोजित सिस्को की एक कॉन्फ्रेंस में किया गया था। विश्वविद्यालय को अवॉर्ड मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव, प्रति कुलाधिपति डॉ. पीएस यादव, महानिदेशक डॉ. गौरव यादव ने संयुक्त रूप से अवॉर्ड को प्राप्त किया। सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी की इंडिया पार्टनर एनआईआईटी फाउंडेशन के प्रतिनिधि तरुण शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कंपनी के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. गौरव यादव महानिदेशक जेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया और संचालन रूपाली शर्मा ने किया। कुलाधिपति डॉ. सुकेश कुमार, प्रति कुलाधिपति डॉ.पीएस यादव, महानिदेशक डॉ. गौरव यादव एवं मेनेजिंग ट्रस्टी अशोक यादव और डॉ. गीता यादव खुशी व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments