टूंडला । शुक्रवार सुबह फिरोजाबाद हाईवे स्थित पुल पर हरियाणा से कानपुर जा रही पशुओं से भरी डीसीएम गाड़ी के डिवाइडर पर चढ़ने से बड़ा हादसा हो गया। डीसीएम के ऊपर बैठे दो पशु व्यापारी व दो पशु उछलकर पुल से नीचे जा गिरे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को फ़िरोजाबाद अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना शुक्रवार सुबह सात बजे करीब की है। हरियाणा के जींद से एक डीसीएम गाड़ी पशुओं को लेकर कानपुर देहात जा रही थी। डीसीएम में चालक सहित सात लोग सवार थे। गाड़ी हाईवे पर जरौली फलाईओवर के ऊपर पहुंची। तभी चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डीसीएम के ऊपर बैठे दो पशु व्यापारी संदीप (22) मऊ रूरा थाना रूरा कानपुर देहात व विमल ठाकुर (20) निवासी अछल्दा अकबरपुर, कानपुर फ्लाई ओवर के बीच में खाली हिस्से से नीचे वाली सड़क पर जा गिरे, जिनकी मौके पर मृत्यु हो गई है।