शिकोहाबाद। घर के बाहर खेल रही बालिका को बरातियों से भरी बस ने रौंद दिया। बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है।
मामला थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला रामचंद्र का है। बरातियों को लेकर लौट रही बस ने घर के बाहर सड़क पर खेल रही एक चार वर्षीय बालिका को रौंद दिया, जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने बस को लेकर भागने का प्रयास किया।लेकिन कुछ दूरी पर जाकर ग्रामीणों को पीछे आता देख चालक बस को खड़ा कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया है। बालिका का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है। थानाध्यक्ष संजुल पांडेय ने बताया कि बालिका आरजू (4) पुत्री मनोज कुमार निवासी नगला रामचंद्र की प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृत बालिका के पिता की तहरीर पर बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।