फ़िरोज़ाबाद :-पुलिस ने फर्जी मतदान कर रहे आरोपियों को लिया हिरासत में

 

फिरोजाबाद। पुलिस के सख्ती बरतने के बाद भी फर्जी मतदान करने वालों ने भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। फर्जी मतदान की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है।

सुबह नौ बजे करीब सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फर्जी मतदान की सूचना पर हेम कॉन्वेट इंटर कॉलेज कोटला रोड पर पहुंचे। मौके पर पांच महिलाओं सहित नौ लोगों के पास फर्जी आधार कार्ड मिले। इस दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा भी हुआ। हंगामा के बाद पुलिस ने फर्जी मतदान करने पहुंची महिलाओं को पुलिस ने छोड़ दिया। जबकि सविता नगर कोटला रोड निवासी श्यामवीर, बनवारीलाल,टिंकू और गुड्डू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।