Thursday, December 7, 2023
spot_img
Homeशिक्षासिरसागंज: जिला विज्ञान क्लब ने विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ

सिरसागंज: जिला विज्ञान क्लब ने विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ

सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को मतदान की शपथ ग्रहण कराई गई।

जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन द्वारा विद्यार्थियों को मतदान शपथ ग्रहण कराते हुए कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग। करेंगे। उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी मत छूटना नहीं चाहिए। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके लिए सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता, रिश्तेदारों, नगरवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।

इस दौरान पावनी जैन, शिवानी यादव, वर्षा, स्नेहा बघेल, सोनाली, अवन्तिका शर्मा, अल्तिशा, संयुक्ता, तनवी जादौन, भूमी गुप्ता, दीक्षा, रोहित राजपूत, रितिक बघेल, शिवम कुमार, मोहन, अनुज कुशवाह, रितिक कुशवाह, रोहन, विकल्प शर्मा, सुएब खाँ, रोहित गौतम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments