Tuesday, September 26, 2023
spot_img
Homeराजनीतिफिरोजाबाद :- कांग्रेस ने नुजहत अंसारी को बनाया मेयर का प्रत्याशी

फिरोजाबाद :- कांग्रेस ने नुजहत अंसारी को बनाया मेयर का प्रत्याशी

शिकोहाबाद चेयरमैन पद पर मीना लतीफ को मैदान में उतारा

फिरोजाबाद। कांग्रेस कमेटी ने मेयर पद के प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी ने नुजहत अंसारी पत्नी वकार खालिक को प्रत्याशी बनाया है। वही शिकोहाबाद से चेयरमैन पद पर मीना लतीफ अहमद को प्रत्याशी घोषित किया है।

 

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग एवं प्रकाश निधि गर्ग ने वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने ​फिरोजाबाद नगर निगम मेयर पद पर नुजहत अंसारी पत्नी वकार खालिक को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी सोमवार को नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान शफात खान राजूएनुरुल हुदा लाला राइन सहित अन्य नेता मौजूद थे।

 

इधर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में पाटी कार्यालय घर संसार पर शिकोहाबाद से मीना लतीफ अहमद ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि मीना लतीफ अहमद तथा उनके पति लतीफ अहमद ठेकेदार का परिवार में स्वागत है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के निर्देश पर मीना लतीफ अहमद को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। इस मौके पर शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉडए जिला प्रवक्ता दाऊद खानए एससीध्एसटी के जिलाध्यक्ष संत कुमारए पीसीसी सदस्य कुसुम सिंहए पीसीसी सदस्य मनोज भटेलेए जिला सचिव खजांची दिवाकर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments