Thursday, December 7, 2023
spot_img
Homeसमाचारफिरोजाबाद :- मॉडलिंग एण्ड डांस के ग्रैंड फिनाले में मॉडल्स व डांसरो...

फिरोजाबाद :- मॉडलिंग एण्ड डांस के ग्रैंड फिनाले में मॉडल्स व डांसरो ने बिखेरा जलवा

फिरोजाबाद। गौरव प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा स्व. गौरव उपाध्याय की स्मृति में मॉडलिंग एंड डांसिंग सीजन-5 का ग्रैंड फिनाले पालीवाल ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें इटावा, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद सहित कई जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट मनोज शर्मा रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अजय पाल सिंह ने फीता काटकर व विशिष्ट अतिथि डॉ मयंक भटनागर, कल्पना राजोरिया, शशिकांत शर्मा, सौरभ लहरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मॉडलिंग एण्ड डांस के ग्रैंड फिनाले में मॉडल्स व डांसरो ने जमकर जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में जज के रूप में मैसेज इंडिया आइकॉनिक साबी पूनिया, फैशन इनफ्लुएंसर अंकिता परिहार व इटावा जीएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज की डायरेक्टर निमिता तिवारी रही।

मानसी दुबे मिस यूपी, नेहा जैन फस्ट रनरअप मिस यूपी, संस्कृति कश्यप द्वितीय रनरअप मिस यूपी, ईशाना तिवारी किड्स यूपी, कृष्णा शर्मा किड्स यूपी फस्ट रनरअप, सिद्धि गुप्ता द्वितीय रनरअप किड्स यूपी, सिद्धार्थ कपूर मिस्टर यूपी, विशाल सिंह फस्ट रनर अप मिस्टर यूपी, निखिल सिंह द्वितीय रनर अप मिस्टर यूपी रहे।

वही डांस में वासु ने प्रथम, कीर्ति द्वितीय, हर्ष पटेल ने तीसरे स्थान पर रही है। कार्यक्रम में फाउंडेशन अध्यक्ष आशू उपाध्याय, उपाध्यक्ष निक्की सिंह, मिनी राठौर, रितु शर्मा, कुलदीप यादव, नितिन श्रोतीय, फारुक कुरेशी, आर्यन गुप्ता, माधव यादव, गोपाल शर्मा, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments