फिरोजाबाद :- निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मंगलवार को

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 11 अप्रैल दिन मंगलवार को सीबी गेस्ट हाउस में स्वशासी मेडिकल कॉलेज के कुशल चिकित्सकों की सहायता से किया जा रहा है। इसमें जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाई एवं चश्मो का वितरण किया जाएगा। साथ ही जरूरतमंदों को चिन्हित करने के बाद मोतियाबिंद की ऑपरेशन भी कराये जाएंगे। समिति अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने कहा कि सभी जरुरतमंद आकर आंखों से संबंधित परेशानियों के निवारण के लिए शिविर में आकर चिकित्सकीय लाभ प्राप्त करें। बैठक में प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल, वित्त निर्देशिका राखी बंसल, सौम्या चैहान, मंजू सिंह, शालू नरुला, रेनू अरोरा, कल्पना राजोरिया, वर्तिका जैन, कमलेश सचदेवा आदि महिला शक्ति की पदाधिकारी मौजूद रही।