2008 Ahmedabad serial blasts case
जुलाई 2008 अहमदाबाद अहमदाबाद वासियों के लिए काला दिन के रूप में साबित हुआ था
जुलाई 2008 में अहमदाबाद मैं 78 लोगों ने 70 मिनट में 21 धमाके किए थे इन धमाकों में कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी.
अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में स्पेशल कोर्ट ने दोषियों को सजा देने का ऐलान कर दिया है कोर्ट ने 8 फरवरी को 78 में से 28 आरोपियों को बरी कर दिया है एक आरोपी सरकारी गवाह बन गया था लेकिन 49 आरोपियों में से 38 आरोपियों को फांसी की सजा और 11 आरोपियों को आखरी सांस तक उम्र कैद की सजा सुनाई गई है
6752 पन्नों का फैसला
आपको बता दें अमदाबाद की स्पेशल कोर्ट के जज अंबालाल पटेल ने 6752 पन्नों का फैसला दिया है इस फैसले में दोषियों को फांसी की सजा के साथ-साथ पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का भी आदेश दिया है कोर्ट ने इन धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को एक- का मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 बा मामूली घायलों को ₹25000 देने का आदेश किया है।
क्या था अमदाबाद धमाका?
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में तकरीबन 6:45 पर पहला बम धमाका हुआ यह धमाका अहमदाबाद के मणिनगर में हुआ उस समय मणिनगर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा क्षेत्र में आता था
उसके बाद एक के बाद एक 70 मिनट तक 20 धमाके हुए इन धमाकों में लगभग 56 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे ये बम धमाके की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिद्दीन ने 2002 में हुए गोधरा कांड का बदला लेने के लिए ली थी.
टिफिन में बम रखकर लगाए
आतंकवादियों ने धमाके के लिए साइकिल का इस्तेमाल करके उसमें टिफिन में बम रखकर लगाए थे भीड़ भाड़ वाली जगह मे इन धमाकों को किया गया था. और खास बात यह तीन धमाकों से 5 मिनट पहले आतंकियों ने न्यूज़ एजेंसी ओं को एक मेल किया था जिसमें लिखा था जो चाहे कर लो रोक सकते हो तो रोक लो। इन धमाकों में इंडियन मुजाहिद्दीन और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया से जुड़े आतंकी शामिल थे फिलहाल इस फैसले से पीड़ित परिजनों के चेहरे पर खुशी आ गई है।
2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 38 दोषियों को फांसी, 2008 Ahmedabad serial blasts case, 2008 bomb blast, 2008 blast case, ahmedabad bomb blast 2008 latest news, ahmedabad bomb blast 2008 hindi, ahmedabad bomb blast accused list 2008, ahmedabad bomb blast accused list, ahmedabad bomb blast