भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. Covid-19 के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ 13 दिन में कोविड के डेली केस 28 गुणा हो गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है. अभी 723,619 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों आंकड़े पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 146 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. अब तक देश में कुल 483,936 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
अब तक ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए
दिल्ली की तीन जेलों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
देश में 7 लाख के पार पहुंचे सक्रिय मामले
भारत में 12.5 फीसदी बढ़े COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले
दिल्ली में कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,039 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,01,326 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,537 हो गयी है.
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,673 नए मामले सामने आए और पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में रविवार को 12,895 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 28,00,286 हो गए. इसके साथ ही 12 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 36,855 पर पहुंच गई.
राजस्थान में कोविड-19 के 5660 नये मामले, 1 मरीज की मौत
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयारी के तहत ओडिशा सरकार ने रविवार को जिले के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीके की बूस्टर खुराक दी जाए.
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 10,23,313 हो गए. वहीं, राज्य में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,615 हो गई है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में अभी 15,464 मरीज उपचाराधीन हैं.
नगालैंड में रविवार को कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,270 हो गयी. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, रविवार राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 703 रही.
शिमला से प्राप्त समाचार के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 498 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,32,085 तक चला गया. राज्य में एक और मरीज की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 3,865 हो गयी है.