इस दुनिया में जो सबसे ज़्यादा रहस्यमयी है वो है प्रकति जिसे ‘मदर नेचर’ भी कहा जाता है. वो इसलिए, क्योंकि प्रकृति ने अपने अंदर अनगिनत राज़ छुपाए रखे हैं. वहीं, जब प्रकृति का कोई राज़ खुलता है, तो वो काफ़ी हैरान कर देने वाला होता है. इसके अलावा, प्रकृति के राज़ तभी खुलते हैं जब आप इसके नज़दीक जाते हैं. जब आप इसके क़रीब जाएंगे, तो आपको कई अनोखी व अद्भुत चीज़ें (unusual things in nature) दिखाई देंगी, जिनकी कल्पना आपने कभी नहीं की होगी. ऐसी ही कुछ चीज़ें हम आपको तस्वीरों के ज़रिए दिखाने जा रहे हैं, जो न सिर्फ़ अद्भुत हैं बल्कि काफ़ी चौंका देने वाली भी हैं. आइये, क्रमवार नज़र डालते हैं इन चीज़ों पर.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं प्रकृति की गोद में मिली इन अद्भुत और अजीबो-ग़रीब चीजों पर (unusual things in nature).

1. ये जो आप हाथ से भी बड़ा पंख देख रहे हैं ये चील की एक प्रजाति Bald Eagle का है. अब आप सोच सकते हैं कि उस चील का आकार क्या होगा. 

2. मशरूम तो आपने कई देखे होंगे लेकिन क्या पर्पल रंग का मशरूम देखा है कभी. 

3. प्रकृति का ये अनोखा रूप बता रहा है कि प्रकृति अपने मन की मालिक है. 

4. अजीबो-ग़रीब पैरों के निशान. देखकर लगता है कि किसी विशालकाय जीव का होगा.  

5. वाह! महंगे अखरोट कार के इंजन में. ये किसी तोहफ़े से कम नहीं. 

6. यूनान में मिली एक पुरानी रोमन कलाकृति. 

7. समुद्री तट पर एक परिवार को मिला USAF Target Drone. 

8. जंगल में मिला ये अनोखा मशरूम जिसे Veiled Lady Mushroom के नाम से जाना जाता है. 

9. स्ट्रॉबेरी तो आपने देखी होगी लेकिन क्या इस आकार की देखी है?

10. एक महिला को समुद्र की गहराई से मिला बोतल में बंद मैसेज जिसे 1926 में लिखकर समुंद्र में फ़ेंक दिया गया था. 

11 . व्यक्ति को मिले Amethyst Stone के टुकड़े. 

12. एक विशाल पेड़ के नीचे एक छोटा सा दरवाज़ा. ऐसे दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. 

13. चट्टान में गड़ी एक प्राचीन तलवार. ऐसा लगता है कि किसी योद्धा की होगी. 

14. चट्टान पर मिला एक क्यूट का Caterpillar. 

15. Geologist को एक पत्थर के अंदर मिली ये अद्भुत आकृति. 

16. क्या इतने क़रीब से आपने Koala का हाथ देखा है. ये सच में किसी दानव का हाथ लग रहा है.

उम्मीद है इन सभी अद्भुत तस्वीरों (unusual things in nature) ने आपका ख़ूब मनोरंजन किया होगा. हमें कमेंट में ज़रूर बताएं कि इनमें से आपको कौन-सी तस्वीर सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली लगी. अगर आपने भी कभी ऐसी अद्भुत व अनोखी चीज़ देखी है, तो  हमारे साथ अपना अनुभव ज़रूर साझा करें.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें