इतिहास को जानना अपने आप में ही एक दिलचस्प विषय रहा है. अतीत के पन्ने हमें बताते हैं कि इंसान अब तक कितनी प्रगति कर पाया है और इंसानी जीवन में कितनी ऐसी चीज़ें हैं जो आज भी प्राचीन काल से मेल खाती हैं या जो पूरी तरह बदल गईं हैं. वहीं, इतिहासकारों और पुरातत्वविदों की बदौलत हम अतीत से जुड़ी कई नई व अजीबो-ग़रीब चीज़ों के विषय में भी जान पाए हैं. हालांकि, अभी भी इतिहास को जानने का क्रम बरकरार है. आइये, इसी क्रम में हम आपको प्राचीन काल से जुड़ी कुछ अद्भुत चीज़ें (Ancient Artifacts) दिखाते हैं जो इतिहास के कई राज़ खोलने का काम कर रही हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

आइये, अब क्रमवार जानते हैं Ancient Artifacts के बारे में.

1. ये 2 हज़ार साल पुरानी Sapphire नाम के पत्थर की अंगूठी है, जो Caligula नाम के कुख़्यात रोमन शासक की बताई जाती है.

2. ये लगभग 3500 साल पुराना एक Prosthetic हाथ है, जो कांसे और गोल्ड फ़ोइल से बना बताया जाता है. वहीं, इस नक़ली हाथ के छोटे होने की वजह से एक सवाल अभी तक बना हुआ है कि क्या ये इंसान का था या किसी मूर्ति का.

3. Oseberg Ship वाइकिंग का जहाज़ था जो आज भी सही सलामत है. इसे नॉर्वे के Vestfold क्षेत्र से 1904 में खोजा गया था. इसे वाइकिंग से जुड़े सबसे ख़ास Ancient Artifacts में माना गया है.  

4. ये एक Tourniquet (एक मेडिकल डिवाइस) जिसका इस्तेमाल प्राचीन रोम के लोग बहते ख़ून को रोकने के लिए किया करते थे. 

5. ये एक प्राचीन रोमन केज कप है जिसपर Lycurgus की छवी को दर्शाया गया है. माना जाता है कि Lycurgus स्पाट्रा के लिए कानून बनाने का काम करते थे. ये कप रोशनी के अनुसार अपना रंग बदलता है. 

6. ये एक Horse Blinker हैं, जो Mesopotamia से संबंध रखता है. Horse Blinker एक पट्टा जैसा होता है जो घोड़े की आखों के साइड पर लगाया जाता है ताकि घोड़ा सीधा देखे. 

7. ये एक Corinthian Helmet है यानी यूनान के Corinth शहर से संबंध रखने वाला. इसका इस्तेमाल Battle of Marathon में किया गया था. शहर के नाम पर ही इस हेलमेट का नाम रखा गया था. इसके साथ इसके मालिक की खोपड़ी भी मौजूद है. ये 1834 में मिला था. 

 8. ये एक प्राचीन रोमन वाइन है जो चौथी शताब्दी ई.पू से संबंध रखती है. डेढ लीटर की ये बोतल रोम के एक मक़बरे में मिली थी.  

9. ये मिस्र के राजा Tutankhamun के मक़बरे की Seal है. ये सील Egyptologist हॉवर्ड कार्टर द्वारा मक़बरे को 1920 में खोलने से पहले लगभग 3,245 वर्षों तक बरकरार थी. 

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें