मुंबई के दादर इलाके में 14  साल  के बच्चे ने  की खुदखुशी कर ली|  सुसाइट से पहले बच्चे ने अपने पिता को  फोन  लगाया  था लेकिन पिता काम में व्यस्त होने के कारण   फोन  न उठा सके  कोरोना काल में स्कूल बंद तो बच्चो को दिया गया फोन   बच्चा सातवीं क्लास में पढ़ता था और व क्रिकेट भी बहुत अच्छा खेलता था|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

14 year old child dies in free fire game

कोरोना काल के दौरान जब स्कूल बंद हुए तो परिवार की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बच्चे को फोन दिया गया था.इस दौरान बच्चे को मोबाइल का ऐसा एडिक्शन लगा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन गेम भी खेलने लगा. ये बच्चा जो गेम खोलता था  उसका नाम फ्री फायर गेम है. इस गेम पर भारत सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है.| तीर्थेश खानोलकर नाम का बच्चा सातवीं क्लास में पढ़ता था बताया जा रहा रहा है बच्चे का फोन न उठाया बच्चे ने गेम खेलते -खेलते अचानक से खुदखुशी कर ली माँ और उसके पिता घर आये तो उन्होंने देखा की उनके बच्चे के खुखुशी कर ली|

बच्चे को देखकर घर में हाहाकार मच गया लोगो ने पुलिस पर फोन कर दिया | पुलिस ने जानकारी करके बताया की बच्चे के माता -पिता दोनों में से कोई घर पर नहीं था और बच्चे ने मरने से पहले अपने पिता के पास फोन किया था लेकिन उसके पिता ने उसका फोन नहीं उठाया था बच्चे ने फ्री फायर गेम खेलते- खेलते खुदखुशी कर ली |  बच्चे के फोन को सायबर पुलिस के पास जांच के लिए भेजा है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है फ्री फायर गेम  भारत में बैन होने का बावजूद  बच्चे को कैसे मिला की बच्चे की जान चली गई पुलिस ने बच्चे को पोस्मार्टम के लिए भेजा  और आगे  कार्यवाही की बच्चे की पोस्मार्टम के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें