आतंकवादियों द्वारा रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद फिरोजाबाद जिले के टूंडला स्टेशन, फिरोजाबाद स्टेशन, शिकोहाबाद स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान,grp rpf पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान।
एक लेटर मिलने के बाद फिरोजाबाद के आला अधिकारी और रेलवे पुलिस जीआरपी पुलिस फिरोजाबाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है,इस लेटर में एसडीएम टूंडला के मुताबिक यह लिखा गया था कि फ़िरोज़ाबाद जिले के जितने भी स्टेशन हैं उन्हें आतंकवादियों द्वारा बम से उड़ा दिया जाएगा जब इस लेटर की खबर आग की तरह तीनों फिरोजाबाद,टूंडला और शिकोहाबाद स्टेशन पर फैली तो सघन चेकिंग अभियान तीनों स्टेशनों पर चलाया गया, सभी संदिग्ध वस्तुओं को चेक की गया और संदिग्ध लोगों की भी चेकिंग की गई,चेकिंग अभियान के दौरान सब कुछ सही निकला वहीं अधिकारियों का कहना है कि लेटर मिलने के बाद यह सूचना प्राप्त हुई है हमारे द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है लेकिन सब कुछ ठीक है और सब को अलर्ट कर दिया गया है।
Spot on with this write-up, I actually assume this web site needs rather more consideration. I’ll most likely be once more to learn much more, thanks for that info.