दिल्ली के 10  ऐतहासिक रेस्टोरेंट जो आज भी लजीज खाना परोस रहे है आइये जानते है ऐतहासिक रेस्टोरेंट के बारे मे –

दिल्ली दुनिया के फ़ेमस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों में से एक है. इसके साथ ही यहां मिलने वाले लज़ीज पकवान भी वर्ल्ड फ़ेमस हैं. चलिए इसी बात आपको दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक रेस्टोरेंट्स के बारे में बताए देते हैं, जो वर्षों से लोगों को स्वादिष्ट भोजन परोसते आ रहे हैं. इनमें से कुछ तो 50 साल से भी अधिक साल पुराने हैं, लेकिन आज भी इनके फ़ूड की क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं आया.

1. मोती महल 

दुनिया का पहला बटर चिकन यहीं बना था. ये रेस्टोरेंट 1947 से ही लोगों को लज़ीज बटर चिकन परोसता आ रहा है. नॉनवेज लवर्स को यहां एक बार ज़रूर जाना चाहिए.

पता: 3704, नेताजी सुभाष मार्ग, पुराना दरियागंज

 

2. करीम होटल

1913 में ये होटल पुरानी दिल्ली में खुला था. तब से लेकर आज तक ये मीट लवर्स के लिए स्पेशल डिश बनाता आ रहा है. यहां की निहारी, बिरयानी, मटन कोरमा और चिकन कबाब लोग चटकारे लगाकर खाते हैं.

पता: 16 उर्दू बाज़ार रोड, जामा मस्जिद गेट नंबर 1 के सामने, भैरों वाली गली, पुरानी दिल्ली

 

3. क्वालिटी रेस्टोरेंट 

ये रेस्टोरेंट क़रीब 60 साल पहले खुला था. दिल्ली के दिल क्नॉट प्लेस में बने इस रेस्टोरेंट के चने छोले और चिकन चॉप्स वर्ल्ड फ़ेमस हैं.

पता: नंबर 7, रीगल बिल्डिंग, संसद मार्ग, हनुमान रोड एरिया, क्नॉट प्लेस

 

4. रोशन दी कुल्फ़ी

ये रेस्टोरेंट दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके करोल बाग में है. यहां के छोले भठुरे, ठंडी बादाम पिस्ता की कुल्फ़ी और ड्राई फ़्रूट कुल्फ़ी वर्ल्ड फ़ेमस है. इनका दावा है कि यहां के पकवान 100 फ़ीसदी शुद्ध देसी घी में बनाए जाते हैं.

पता: 2816, अजमल ख़ान रोड ब्लॉक 34 पी, बेदोनपुरा, करोल बाग

 

5. इंडियन कॉफ़ी हाउस 

ये कॉफ़ी हाउस क़रीब 60 साल पुराना है. यहां पर ग़ज़ब की साउथ इंडियन फ़िल्टर कॉफ़ी लज़ीज पकौड़ों के साथ सर्व की जाती है. यहां के वेटर आज भी नेहरू कैप पहने लोगों कॉफ़ी सर्व करते दिखाई देते हैं.

पता: बाबा खड़क सिंह मार्ग, मोहन सिंह प्लेस, दूसरी मंज़िल, पीवीआर रिवोली के पास

दिल्ली गए और छोले भठूरे नहीं खाए तो क्या ख़ाक दिल्ली गए. इसके लिए सीताराम दीवान चंद रेस्टोरेंट पूरी दुनिया में फ़ेमस हैं. यहां पर वर्ल्ड के बेस्ट छोले भठूरे लस्सी के साथ परोसे जाते हैं.

पता: 2246, इम्पीरियल सिनेमा के पास, पहाड़गंज

 

8. काके दा होटल

क्नॉट सर्कल में स्थित ये रेस्टोरेंट 1931 में खुला था. चिकन सीक कबाब, ब्रेन करी और दाल मखनी खाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है.

पता: 67, म्यूनिसिपल मार्केट, कनॉट सर्कल, कनॉट प्लेस

 

9. यूनाइटेड कॉफ़ी हाउस 

विंटेज स्टाइल में कॉफ़ी या फिर खाना खाने का मूड हो तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए. एक बड़े से झूमर के तले कॉफ़ी का लुत्फ़ उठाकर कर आपको यहां राजा-महाराजाओं वाली फ़ील आएगी.

पता: ई -15, कनॉट प्लेस

 

10. कन्हैया लाल दुर्गा प्रसाद दीक्षित पराठे वाले 

ये रेस्टोरेंट 1872 में बना था. तब से लेकर आज तक यहां पर स्वादिष्ट पराठे लोगों को सर्व किए जा रहे हैं. पराठे के साथ यहां तीन तरह की सब्ज़ी, केले की चटनी, अचार और लस्सी भी परोसी जाती है.

पता: पराठे वाली गली, पुरानी दिल्ली

96 COMMENTS

  1. Description The Bentyl medication above is manufactured by Jamp Pharma.
    In the US, Customers can order Bentyl online as well as many more quality medications from Our online pharmacy allows you to
    purchase medication 24 hours a day and 7 days a week. Thank
    you for choosing.

  2. Best and news about drug. Comprehensive side effect and adverse reaction information. https://amoxicillins.com/ can you buy amoxicillin over the counter
    Read information now. Some are medicines that help people when doctors prescribe.

  3. Somebody essentially lend a hand to make seriously articles I might state. This is the first time I frequented your web page and so far? I surprised with the analysis you made to make this actual submit amazing. Wonderful task!
    Fantastic website.온라인카지노
    A lot of useful info here. I am sending it to a few buddies ans also sharing in delicious. And obviously, thank you for your effort!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here