फ़िरोज़ाबाद में विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार सड़क नहीं तो वोट नहीं |
kianews नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के आनंदीपुरम में रहने वाले लोगों का कहना की सड़क नहीं तो वोट नहीं जो कि 6 साल से सड़क ना बनने की वजह से काफी परेशान है,आज आनंदीपुरम में स्थिति यह है कि 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है,क्योंकि मेयर ओर विधायक दोनो ही B.J P के है फिर भी कोई नही हुई सुनवाई।
No road, no vote, boycotted assembly elections in Firozabad.
फिरोजाबाद में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी,लेकिन फिरोजाबाद विधानसभा की बात करें तो इस विधानसभा और नगर निगम क्षेत्र में आने वाले रहना रोड आनंदीपुरम मैं लोग 6 वर्षों से बहुत परेशान है,क्योकि वहां गलियां नहीं बनी है काफी गहरे गहरे गड्ढे हैं इससे लोगों कोऔर छोटे छोटे बच्चो को काफी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है,इस क्षेत्र में करीब 60 मकान बने हुए है,क्षेत्र के लोग कई बार नगर निगम में एप्लीकेशन दे चुके हैं और कई बार चक्कर काट चुके हैं और लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है,आज नौबत तो यह आ गई कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों ने चुनावी बहिष्कार कर दिया, और अपने क्षेत्र में विकास नहीं तो वोट नहीं बड़े-बड़े बैनर लगा दिए,कि हम सारे लोग चुनाव का बहिष्कार करते हैं,क्योंकि कि हमारे क्षेत्र में बिल्कुल भी विकास नहीं हुआ है,लोगों का कहना है कि अगर हमें अपने ही रुपयों से यहां मिट्टी डलवाने पड़े तो क्या फायदा हमें वोट देने से और सरकार बनाने से जो हमारी सुनती ही नहीं है,ना ही भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम की मेयर नूतन राठौर सुनती है और ना ही B.J.P के विधायक मनीष असीजा अब कहा जाये और क्यों वोट दें।
चक्कर काटते काटते परेशान क्षेत्रीय नागरिक ना ही सुन रही मेयर ना ही सुन रहे विधायक। KIA News एप्प डाउनलोड करें।
फिरोजाबाद नगर पालिका को नगर निगम बने 4 साल से अधिक हो गए लेकिन वार्ड नंबर 35 के आनंदीपुरम में रहने वाले लोग इस बात से परेशान हैं कि ना तो नगर निगम की मेयर नूतन राठौर सुनती और ना ही फिरोजाबाद विधानसभा के विधायक मनीष असीजा,वहीं क्षेत्रीय महिला दीप्ति की माने तो काफी समय से सड़क खराब है कई बार चक्कर काटे अधिकारियों के नगर निगम के मगर कोई सुनने को तैयार नहीं,वही महिला राधा देवी का कहना है कि गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है और बच्चो को आने जाने में दिक्कत होती है कई बार तो बच्चो के चोट आई है बहुत बुरी स्थिति है काफी परेशानी होती है मंदिर जाने तक के लिए परेशान हो जाते हैं।

कई बार नगर निगम में एप्लीकेशन देने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई,इसलिए किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार।
वार्ड नंबर 35 आनंदीपुरम में रहने वाले लोग इतने परेशान है कि वह इतनी एप्लीकेशन दे चुके हैं नगर निगम में वह मीडिया को आज सारी एप्लीकेशन दिखा रहे थे,वहीं मौजूद रहने वाले व्यक्ति मनोज रावत की माने तो वह भी यही बात कह रहे है कि इस क्षेत्र में काफी मकान है,लेकिन सड़क बनवाने के लिए कोई भी कैलाश चन्द्र का कहना है कि हम वोट बिल्कुल नहीं देंगे जब तक हमारी यह सड़क नहीं बनेगी,हमारी कोई सुनवाई नहीं होती,वही अधिकारी नहीं आया हम लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है,मेयर एक बार आई थी उसके बाद भी सड़क नहीं बनी खाली आश्वासन मिला,इसलिए आज हम दुखी होकर विधानसभा वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।
इसी प्रकार की और ख़बरों के नियमित अपडेट सबसे पहले पाने के लिए KIA News एप्प डाउनलोड करें।