सबके वज़न घटाने की प्रक्रिया अलग-अलग तरह से काम करती है.

Weight Loss Tips: हर किसी की बॉडी अलग-अलग प्रकार की होती है. कोई कम खाकर भी मोटा नहीं होता तो कोई थोड़ा अधिक खा ले तो वज़न बढ़ जाता है. इसलिए सबके वज़न घटाने की प्रक्रिया भी अलग-अलग तरह से काम करती है. ये उनकी लाइफ़स्टाइल और खाने की आदतों पर भी डिपेंड करता है.

इसलिए आज हम एक्सपर्ट्स से पूछ कर कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप फ़ैट को बर्न कर Muscles बना सकते हैं. ये मोटापे को घटाने का बेस्ट तरीका भी है.

 

ये भी पढ़ें: बिना डाइटिंग किए कैसे वज़न कम कर सकते हैं, इसका जवाब इन 15 टिप्स में छिपा है 

1. Realistic लक्ष्य बनाएं

हर कोई जल्द से जल्द वज़न कम करना चाहता है, लेकिन इसकी चाहत में शरीर को नुक़सान न पहुंचाएं क्योंकि तेज़ी से वेट लॉस होना बॉडी के लिए ठीक नहीं होता. इसलिए यथार्थवादी लक्ष्य बनाएं. शुरुआत 1 किलो वज़न करने से करें.

2. अपने फ़ूड को मापना और ट्रैक करना शुरू करें

वास्तव में लोग खाए जाने वाले भोजन की मात्रा को कम आंकते हैं. इससे बचने के दो तरीके हैं पहला अपने खाने के हिस्से को मापना और दूसरा आप जो खा रहे हैं उस पर नज़र रखना. कैलोरी के अलावा आप Carbs, Fat, और Protein जैसे Macronutrients की निगरानी भी कर सकते हैं.

3. Calories में भारी कटौती न करें

वज़न कम करने के उद्देश्य से अपनी डाइट में भारी कटौती करने से बचें, क्योंकि एकदम से कम खाना खाने से फ़ैट नहीं मांसपेशियां को नुक़सान होने लगता है. इसलिए धीरे-धीरे खाने में कटौती करें.

4. हेल्दी फ़ूड पहले खाएं

खाना खाते समय हेल्दी फ़ूड पहले खाएं. इस तरह आप अपने भोजन से कैलोरी की मात्रा को बहुत कम कर सकते हैं. इसके लिए पत्तेदार सब्ज़ियां, दलिया, क्विनोआ, जौ, फलियां, और चावल आदि खाएं.

5. व्यायायाम

Muscles को नुक़सान पहुंचाए बिना फ़ैट को कम करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है Exercise. इसलिए रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें. मगर अत्यधिक व्यायाम करने से बचें, ये आपके अंदर Burnout की समस्या को बढ़ा सकता है. ज़्यादा वर्कआउट करने से चोट लगने की भी संभावना रहती है.

6. भरपूर मात्रा में प्रोटीन खाएं

Muscles को मजबूत बनाने और नई मासपेशियों के विकास के लिए प्रोटीन बहुत आवश्यक है, ख़ासतौर पर जब आप वज़न कम रहे हैं. इसलिए अधिक मात्रा में प्रोटीन खाने की कोशिश करें. ये आपको मासपेशियों को बनाए रखने और फ़ैट को कम करने में मदद करेगा.

वज़न कम करना है तो आज से ही इन्हें फ़ॉलो करना शुरू कर दो.

14 COMMENTS

  1. Youre so cool! I dont suppose Ive read something like this before. So nice to seek out someone with some authentic thoughts on this subject. realy thank you for beginning this up. this web site is one thing that’s wanted on the internet, someone with just a little originality. useful job for bringing something new to the web!

  2. Undeniably consider that which you stated. Your favourite reason appeared to be at the internet the simplest thing to understand of. I say to you, I definitely get annoyed even as people consider worries that they plainly don’t recognize about. You managed to hit the nail upon the top as smartly as defined out the entire thing without having side effect , people can take a signal. Will probably be back to get more. Thanks

  3. What i do not realize is actually how you are not really much more well-liked than you may be now. You are very intelligent. You realize thus considerably relating to this subject, produced me personally consider it from a lot of varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it’s one thing to accomplish with Lady gaga! Your own stuffs great. Always maintain it up!

  4. Rebecca Romijn in Phantom Halo 2014 65 sec. 65 sec Maribethloper 53.8k
    Views 360p. V 19 min. 19 min More Free Porn 447.5k Views 1080p.
    Ebony teen with big round tits gets fucked in the bus 5 min. 5 min Free Black
    Porn 1M Views 360p (Riley Reid & Kenna James) Teen Lesbos Girls Love Sex In Front Of
    Camera video-23 5 min.

  5. Hi there! This post couldn’t be written any better! Reading through this post reminds me of my previous room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here