अगर आपके पास कोई मोटरसाइकिल (Motorcycle Wash Tips) है तो कभी ना कभी आप उसे जरूर ही धोते होंगे. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका मोटरसाइकिल को धोते समय ख्याल रखना जरूरी होता है. अगर इन बातों का ख्याल ना रखा जाए तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

जब भी आप मोटरसाइकिल धोएं तो कोशिश करें कि उसके एग्जास्ट पाइप यानी साइलेंसर में पानी ना भरे क्योंकि, अगर उसके अंदर पानी चला गया तो मोटरसाइकिल स्टार्ट होने में दिक्कत कर सकती है. ऐसे में आपको बार-बार किक मारनी पड़ सकता है या फिर थोड़ी देर के लिए मोटरसाइकिल को बंद ही रहने देना पड़ेगा और फिर जब साइलेंसर के अंदर भरा पानी खुद ब खुद सूख जाएगा तब मोटरसाइकिल स्टार्ट हो पाएगी.

मोटरसाइकिल धोते वक्त इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि आप एक सॉफ्ट कपड़े से उसे साफ करें क्योंकि, अगर आप किसी ऐसे कपड़े या किसी अन्य चीज से उसे साफ करते हैं जो सॉफ्ट नहीं है, तो मोटरसाइकिल की बॉडी पर निशान पड़ सकते हैं, उसका पेंट खराब हो सकता है, जिसके बाद आपकी मोटरसाइकिल की शाइन चली जाएगी और वह देखने में पहले के मुकाबले थोड़ी भद्दी लगेगी.

इसके अलावा कोशिश करें कि मोटरसाइकिल के की-लॉक में भी पानी ना भरे. आप जब मोटरसाइकिल पर पानी छिड़कें तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि उसके की-लॉक में पानी ना जाए क्योंकि अगर उसके की लॉक में पानी जाता है तो आपको उसे ऑन-ऑफ करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें