ये तो सभी जानते हैं कि लकड़ियों का इस्तेमाल कर विभिन्न प्रकार फ़र्नीचर बनाए जाते हैं क्योंकि ये पेड़ पर उगते नहीं हैं. लेकिन दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अनोखी दुनिया में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो टेबल-कुर्सियों की खेती करता है. इसके यहां फ़र्नीचर बनाए नहीं जाते बल्कि उगाए जाते हैं. हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं. ये बात हम पूरे तथ्य प्रमाण के साथ आपको बताने जा रहे हैं. आइये, बताते हैं इस ग़ज़ब के व्यक्ति का ग़ज़ब का काम.
फ़र्नीचर उगाने वाला कपल
इस व्यक्ति का नाम है Gavin Munro, जो इंग्लैंड का रहने वाला. इंग्लैड के Peak District का रहने वाले इस व्यक्ति के पास लगभग 2.5 एकड़ का एक फ़ार्म है, जहां ये विभिन्न प्रकार के फ़र्नीचर को उगाने का काम करते हैं. इन्होंने अपनी पत्नी एलिस मुनरो के साथ मिलकर 2005 में Full Grown नाम की कंपनी बनाई थी जो फ़र्नीचर उगाने का काम करती है.
सालों से कर रहे हैं ये काम
गोविन का मानना है कि पुराने पेड़ों को काटकर फ़र्नीचर बनाने से अच्छा है कि पौधों को ही फ़र्नीचर का आकार दे दिया जाए. यही वजह से ये कपल सालों से इस काम को करता आ रहा है और इससे अच्छी आमदनी भी हो जाती है.
पौधों को फ़र्नीचर का आकार
फ़र्नीचर बनाने के लिए पौधों की डालियों को उसी आकार में मोड़ना पड़ता है जिस आकार से चेयर, टेबल या अन्य फ़र्नीचर बनाना है. इससे के लिए विभिन्न शेप्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें पौधों के साथ लगा दिया जाता है और पौधा उसी आकार में बढ़ने लगता है. जब ये एक पेड़ का रूप ले लेता है, तो इसे फाइनल टच देकर बिर्की के लिए आगे बढ़ाया जाता है.
6-9 साल का वक़्त
इस कपल का कहना है कि फ़र्नीचर उगाना एक बड़ी प्रक्रिया और धैर्य का काम है. एक फ़र्नीचर को उगाने में लगभग 6-9 साल का वक़्त लग जाता है. यही वजह है कि इन फ़र्नीचर्स की क़ीमत भी ज़्यादा है. जानकारी के अनुसार, एक चेयर की कीमत £2,500 (लगभग 2 लाख 12 हज़ार 500 रुपए) के आसपास होती है. वहीं, एक लैंप फ़्रेम की क़ीमत £700 (लगभग 59 हज़ार 500 रुपए) और एक मीरर फ़्रेम की क़ीमत £450 (लगभग 38 हज़ार 250 रुपए) है.
वर्तमान में 250 चेयर्स उगा रहे हैं
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि फ़र्नीचर उगाने की प्रक्रिया लंबी होती है. मुनरो कपल वर्तमान में 250 चेयर, 100 लैंप और 50 टेबल उगा रहे हैं. वहीं, उनका मानना है कि 2022 तक इन्हें बिक्री के लिए तैयार कर लिया जाएगा.
देखें कुछ और तस्वीरें