कुछ ऐतिहासिक कलाकृतिया  है जो हमारी संस्कृति को अलग अलग रूप से दर्शाती तो आइये जानते है उन 19 कलाकृतियो के बारे मे –

ऐतिहासिक कलाकृतियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफ़ल रहती हैं फिर चाहे आप हिस्ट्री लवर हों या फिर नहीं. ये कलाकृतियां किसी संस्कृति को समझने की किसी कुंजी की तरह होती हैं जो वो अपने पीछे छोड़ गए. इन्हें समझ कर हम उस समय के लोगों की दशा और दिशा का तो अंदाज़ा लगाते ही हैं साथ में उनसे कुछ सीख भी हासिल करते हैं.

चलिए आज एक नज़र अलग-अलग संस्कृतियों से मिली कुछ ऐतिहासिक कलाकृतियों की तस्वीरों पर भी एक नज़र डाल उन्हें समझने की कोशिश करते हैं.
1. शुतुरमुर्ग के अंडे पर बना एक ग्लोब, जिसमें अमेरिका(1504) को दर्शाया गया है.
2. 4th सेंचुरी का ये कप रोम में मिला था, ये अलग-अलग रोशनी में अपना रंग बदल लेता है. 
3. फ़ोल्ड होने वाला और पोर्टेबल ग्लोब(1852).

4. तूतनखामुन की सैंडल.

5. फ़्रांस के राजा हेनरी द्वितीय के कवच का एक हिस्सा(1550). 
6. प्राचीन काल में भी विग का इस्तेमाल होता था.
7. 16वीं शताब्दी में मिला एक मल्टीपर्पज़ टूल.
8. रूस की राजकुमारी Maria Feodorovna की ड्रेस(1820).
9. 1770 में घड़ी निर्माता Pierre Jaquet-Droz द्वारा बनाया गया एक रोबोट.
10. 18वीं शताब्दी में ऐसे डाइविंग शूट इस्तेमाल होते थे. 
11. 1774-1797 के बीच फ़्रांस में इस तरह के रेशम के बने शूट इस्तेमाल होते थे.
12. 2000 साल पुराना रोमन फ़ेस क्रीम/लोशन.
13. मेक्सिको के एक संग्रहालय में रखा 1502 का शिलालेख. 
14. Trafalgar की लड़ाई(1805) में स्पेन के एक जंगी जहाज़ पर इतना बड़ा झंडा फहराया गया था. 
15. चौथी शताब्दी में रोम में इस्तेमाल होने वाली सोने की सिल्लियां.
16. चीन के युआन राजवंश की एक निशानी(13वीं शताब्दी)

17. अल्जीरिया की एक गुफ़ा में बनी 9000 साल पेंटिंग.

18. 1830 में इस तरह की जुराबें पहनने का चलना था.

12 COMMENTS

  1. I do enjoy the way you have framed this specific issue plus it really does offer us a lot of fodder for thought. Nevertheless, coming from what I have personally seen, I only wish as the feed-back pile on that folks remain on issue and don’t get started on a tirade of some other news du jour. Anyway, thank you for this superb point and whilst I do not really go along with this in totality, I respect your standpoint.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here