ऐसे ही विक्की कौशल की एक रिश्तेदार ने शादी की चल रही खबरों पर खुलासा किया. विक्की की मौसेरी बहन का कहना है कि विक्की और कैटरीना की शादी नहीं हो रही है.
दोनों स्टार्स या इनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है, जो भी खबरें चल रहीं हैं सब रिपोर्ट्स के आधार पर ही बताईं जा रही हैं. दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान विक्की की मौसेरी बहन डॉ. उपासना वोहरा ने इन दोनों स्टार्स की शादी की बात से साफ मना कर दिया है.उन्होंने इसे मीडिया में चल रही अफवाह बताया है. उनका ये बयान बहुत मायने रखता है क्योंकि वो विक्की की फैमिली मेंबर हैं.
मौसेरी बहन ने बताई शादी की खबर को अफवाह
विक्की की मौसेरी बहन डॉ. उपासना ने कहा,”तैयारियों से लेकर शादी की तारीखें तक फैलाई जा रही मीडिया में खबरें सिर्फ अफवाह हैं. शादी तो नहीं हो रही है. ये तो सारे रूमर्स ही हैं आप की मीडिया में. ऐसी चीजें होंगी तो अनाउंस करेंगे ही. बॉलीवुड में अक्सर रूमर्स आते हैं और बाद में पता चलता है कि बात कुछ और थी. वो बस टेम्परेरी रूमर्स होते हैं. हाल ही में मेरी भइया से बातचीत हुई थी. ऐसा कुछ नहीं है. बाकी मैं इस मसले पर और कुछ कमेंट नहीं करना चाहती, पर फिलहाल शादी तो नहीं हो रही है.”
जानकारों का कहना है ये सीक्रेसी के लिए किया जा रहा है
भले ही विक्की की बहन इस खबर को अफवाह बता रहीं हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि ये सीक्रेसी को मेंटेन करने के लिए किया जा रहा है. परिवार वालों से कहा गया होगा कि वो कोई भी बात पब्लिक में ना आने दें. इसी साल विक्की की बहन की भी शादी हुई थी जिसमे विक्की और उनके भाई सन्नी शामिल हुए थे. इधर मीडिया में इन दोनों स्टार्स की शादी की खबरें चल रही हैं. बताया जा रहा है ये दोनों दिसंबर के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते में शादी कर सकते हैं. इनकी शादी समारोह राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल में होने वाली है.