झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन अलग-अलग इलाकों में तीन प्रेमी जोड़ों की मौत की खबर से सनसनी फैल गई है. वैलेंटाइन डे से पहले इस तरह की घटना के बाद लोग इस वारदात को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि ये क्या ये तीनों घटनाएं खुदकुशी हैं या हत्या, हालांकि पुलिस ने भी इसपर अभी कुछ नहीं कहा है.| और कहा है कि पहेली घटना आज की जहाँ जमशेदपुर  के एमजीएम थाना  क्षेत्र के कालाझोर गांव के पास एक पेड़ पर एक ही फंदे से युवक और युवती के शव झूलते पाये गये हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों इसी गांव के रहने वाले थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Three loving couple died in Jharkhar

लड़का  का नाम कुश और लड़की  का नाम रीना बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि अगले  सुबह दोनों की लाशें पेड़ पर लटकी दिखीं. दोनों ने खुदकुशी की है या उनकी हत्या की गयी है, इसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है एमजीएम थाने में मिथलेश सिंह ने बताया कि पुलिस फ़िलहाल घटना से जुड़े सभी पहलुअ की जाँच कर रही है | लड़की  के पिता और भाई ने प्रेम की बात मानी है उन्होंने कहा की लड़की कब घर से निकली कहा गई और क्या हुआ हमें नहीं पता ज्यादा जानकारी नहीं है | दूसरी घटना रांची शहर के खेलगाँव थाना क्षेत्र न्यू खटंगा इलाके की है जहाँ बुधवार की शाम एक घर में प्रेमी जोड़ी की लाश फंदे में लटकी पाई गई घटने के बारे में पता चला की लड़का आशीष दोपहर में अपनी प्रेमिका निशु कुमारी के पास पंहुचा था | उस वक्त निशु के घर पर कोई था  कमरे  बैठ कर बात कर थे

जब ही  मौहल्ले में रहेने वाले लड़की के एक रिश्तेदार वह पहुंचे उन्होंने उन दोनों को देख कर बाहर से ताला लगा दिया  थोड़ी देर बाद निशु कुमारी की माँ घर लोट आई टी उसने देखा की दरबाजा अंदर से बंद था | और बाहर ताला लटका था तोडा गया और दरबाजे पर आवाज देने पर भी दरबाजा नहीं खुला उसकी माँ ने ठाणे  जाकर इसकी सूचना दी  पुलिस ने आकर दरवाजे और खिड़की दोनों तोड़ दी दोनों बेडशीट के फंदे से लटके पाये गए यहाँ घर में देख कर शोर मच गया  | पुलिस ने बाहर से ताले लगाने वाले रिश्तेदार को बुलाकर उसे हिरासत में ले लिया | उनके घर वालो ने कहा की दोनों एक दूसरे से प्यार  करते थे और दोनों  की शादी की  चल रही थी लेकिन किस वजह से इन  दोनों की मौत हुई तीसरी घटना रांची  जिले के मुरी ओपी थाने की है लड़का -लड़की रेल के निचे आ कर अपनी जान दे दी लड़की की उम्र 18 वर्ष लड़के की उम्र 20 वर्ष थी दोनों के बिच काफी अच्छे संबंध थे | दोनों घर से भाग  कर आ गए और फिर रेल के निचे आकर खुदखुशी कर ली |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें