1930 और 1970 मे कैसी होती थी यूनिफार्म आइये पड़ते है इस बारे –
आज से कुछ साल पहले तक सभी के लिये Flight Attendant बनना बड़ी बात थी. इसलिये जगह-जगह Flight Attendant बनने के लिए ट्रेनिंग देने वाले इंस्टीट्यूट भी खोले जा रहे थे. वहां युवाओं को फ़्लाइट अटेंडेंट बनने की सारी ट्रेनिंग दी जाती थी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कुछ नौकरी मिल जाती थी और वही अटेंडेंट हमें फ़्लाइट में दिखाई देते हैं.
ये कहना ग़लत नहीं होगा कि Flight Attendant का ड्रेसिंग और मेकअप इतना ग्रेसफुल होता है कि निगाहें उन पर ही टिक जाती हैं. सवाल ये भी है कि क्या हमेशा से Flight Attendant का लुक इतना बढ़िया होता था? या फिर ये बदलाव कुछ सालों के भीतर आया है. आइये देखते हैं कि 1930 और 1970 के दौर में फ़्लाइट अटेंडेंट कैसी दिखती थीं.
1. 1939 में Transcontinental & Western Air यूनिफ़ॉर्म.
2. 1930 के दौरान ड्रेस थोड़ी ढीली-ढाली थी.
3. यूनाइटेड एयरलाइंस की वर्दी, 1939.
4. 1945 में पैसेंजर की सेवा में लगी अटेंडेंट.
5. मेल और फ़ीमेल फ़्लाइट अटेंडेंट साथ-साथ.
6. तस्वीर 1940s की है.
7. वो भी क्या दौर था!
8. हंसी-मज़ाक चल रहा है.
9. 1959 की इस फ़ोटो में आप Pan American यूनिफ़ॉर्म दे सकते हैं.
10. 1958 की जापान एयरलाइंस.
11. 1969 में लंदन एयरपोर्ट पर पोज़ देती एयर होस्टेस.
12. तस्वीर 1963 की है.
13. कभी इतनी स्टाइलिश यूनिफ़ॉर्म भी थी.
14. 1970, British Midland Airways.
15. 1972 का सीन है.
16. फ़ोटो 1972 की है और ये ड्रेस Hardy Amies ने डिज़ाइन की थी.
17. स्टाइलिश इतिहास
18. अब ऐसे नज़ारे कहां दिखते हैं.
19. अब तो हवाई यात्रा करने का मन करने लगा.
20. बहुत सही यार.
तस्वीरें देखने के बाद सोच रहे हैं न कि इतिहास में एयर होस्टेस की यूनिफ़ॉर्म आज से ज़्यादा स्टाइलिश थी.
Silk ZOE Lace Demi Bra Fabric: 100% silk Lace: 84% PA 16%
CO Model is a 75B and wearing Small XS FITS 65A, 65B, 70A, 70B S FITS 70C, 70D, 75A, 75B
M FITS.
TÜRK pornolari TÜrk porno TÜrk pornosu TÜrkce porno Suriye 1:59.
Gizli cekim (alinti) 70:53. Gizli Fanteziler Turkish sahin k 7:
58. mugla univ gizli cekim 2010.