श्वेता तिवारी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में वर्ष 1999 में कलीरें सीरियल के साथ अपनी शुरुआत की. हालांकि, एकता कपूर की कसौटी जिंदगी की में ‘प्रेरणा’ का किरदार निभाने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गयी थी. यह शो टेलीविजन पर आठ साल तक चला और श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस बनकर उभरी. आज इस लेख में हम श्वेता तिवारी की नेट वर्थ, करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में जानेगे.
श्वेता तिवारी की नेट वर्थ
एक ऑनलाइन पोर्टल topplanetinfo.com की रिपोर्ट के अनुसार, श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति 74.84 करोड़ ($10 मिलियन) है. श्वेता की आय में टेलीविजन इंडस्ट्री में उनका योगदान से आती हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अभिनेता ने अपने करियर में भी कई ब्रांडों के विज्ञापन भी किये हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई हुई हैं.
श्वेता तिवारी का करियर
तिवारी पहली बार 1999 में दूरदर्शन पर टेलीविजन पर दिखाई दी थी. उनका पहला टीवी धारावाहिक डीडी नेशनल पर दोपहर का धारावाहिक कलीरें था. जिसे तब डीडी -1 कहा जाता था. फिर उन्हें अपना दूसरा दूरदर्शन प्रोजेक्ट अने वाला पल मिला, जो 2000 में डीडी-मेट्रो पर प्रसारित किया गया था. वह बाद में टीवी सीरियल ‘कहीं किसी रोज़’ में दिखाई दी. उनके करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उन्हें 2001 से 2008 के बीच एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में प्रेरणा का रोल ऑफर हुआ
2010 में, तिवारी ने रियलिटी शो बिग बॉस के चौथे सीज़न में हिस्सा लिया. जिसमे वह विजेता रही. साथ ही वह शो जीतने वाली पहली महिला भी बनी. 2013 में, उन्होंने परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी में स्वीटी अहलूवालिया की भूमिका निभाई. 2015 में, उन्होंने &TV शो बेगूसराय में बिंदिया रानी की भूमिका निभाई.
श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ
तिवारी ने 1998 में अभिनेता राजा चौधरी से शादी की और उनकी एक बेटी पलक का जन्म 8 अक्टूबर 2000 को हुआ. उसने शादी के नौ साल बाद 2007 में राज से तलाक ले लिया.
राजा से अलग होने के बाद तिवारी लगभग 3 साल तक अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की और जुलाई 2013 को शादी कर ली. 27 नवंबर 2016 को तिवारी ने एक बेटे को जन्म दिया. हालाँकि इस बार उनकी शादी ज्यादा नहीं चली और 2019 में दोनों अलग हो गए.