भारत-नेपाल (India-Nepal) की दशकों पुरानी दोस्ती पर कई बार चर्चा होती रहती है. अकसर दोनों देशों के बीच मतभेद की ख़बरें भी सामने आती रहती हैं. यही नहीं, नेपाल के पीएम तो यहां तक कह चुके हैं कि भगवान राम की जन्मभूमि ‘अयोध्‍या’ नेपाल में हैं. इन सब सुनी-सुनाई बातों को दोबारा दोहराने से कोई फ़ायदा नहीं है. इसलिये हमने सोचा आज आपको अपने पड़ोसी मुल्क के बारे में कुछ नई जानकारी देते हैं.

यानि जिन लोगों ने नेपाल का अतीत नहीं देखा है, उन्हें पड़ोसी मुल्क के अतीत की सैर करा कर लाते हैं. सवाल होगा कब और कैसे? तो चलिये आपके सारे सवालों के जवाब इन तस्वीरों में मिल जायेंगे.

1. 1934 में आये भूकंप के बाद नष्ट हो गया था ‘धरहरा’

2. चूड़ी बेचती महिलाओं की तस्वीर 1967 की है

3. अपनी दो रानियों के साथ तस्वीर खींचवाते त्रिभुवन के राजा

4. 1973 की तस्वीर में देखिये कैसे छोटी सी बच्ची अपने भाई को टीका कर रही है

5. नेपाली ब्यूटी

6. नज़ारा 1970 का है

7. Asan की अनदेखी तस्वीर 1920 की है

8. King Rule को अपना समर्थन देते लोग

9. ये गौचर हवाई अड्डा है!

10. जब पहली काठमांडू में पहली बार पहुंची थी कार

11. कार को उठाने के लिये मेहनत करते लोग

12. ये काम सिर्फ़ एक पिता ही कर सकता है

13. नेपाल के 5वें प्राइम मिनिस्टर चंद्र शमशेर जंग बहादुर राणा

14. नेपाल की डाक टिकट भी देख लो

15. ये प्यारी सी तस्वीर बहुत कुछ कह रही है

16. अब ऐसे नेपाली नेकलेस देखने को नहीं मिलेंगे

17. तस्वीर 1980 की है

18. टीवी की ख़ुशी

19. Queen Elizabeth II

20. नेपाल रेलवे!

नेपाल के इतिहास के दौरा कैसा लगा बताइयेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here