दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों में पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता की वजह से शीतलहर का दौर खत्म होगा। इस दौरान कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है। 5 से 8 जनवरी के बीच बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। 8 जनवरी तक बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर बर्फीली हवा चलेगी। ऐसे में फिर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में चार जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने चार जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी का अनुमान लगाया है। पांच और छह जनवरी को भी प्रदेश में बारिश, बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेगा, मगर आसमान में बादलों की हलचल शुरू हो जाएगी।
मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चार जनवरी से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है। जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है। पंजाब और हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर कड़ाके की ठंड जारी रही और घना कोहरा छाया रहा।
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 6 से 8 जनवरी तक पहुंचने के आसार है। स्काईमेट वेदर की मानें तो इस दौरान उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोग कांप रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान शीतलहर के कारण ठंड से ठिठुर रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 4-5 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे है। मौसम विभाग ने कहा है कि पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है।