आज सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बन गया है, जहां पर किसी भी चीज को ट्रेंड बनने में समय नही लगता हैं। कभी कपड़ो का ट्रेंड, कभी तस्वीरो का, तो कभी गानो का, और इन सब ट्रेंड के कारण, उनसे जुड़े चीज लोकप्रिय हो ही जाते हैं। अपको बता दें, अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा ट्रेंड का शुरूवात हुआ हैं। जिसमे सितारो के बचपन की फोटो शेयर की जा रही है, यही नही उसे पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा हैं।

इन सब में कुछ लोग अपने फेवरेट सितारों को पहचान कर पा रहे है, वहीं कुछ असफल रह जा रहें हैं। इसी ट्रेंड के ऊपर एक फोटो इंटरनेट पर सामने आई है, जिसे कुछ लोग जतन करने के बाद भी पहचान नहीं पा रहे। खबरों के अनुसार, यह तस्वीर आज के समय में बॉलीवुड की नंबर वन एंटरटेनर कही जाने वाली एक छोटी सी बच्ची की है, आईए जानते है इससे रिलेटेड पुरी बात।

योगी की ड्रेस में नजर आई इस बच्ची की तस्वीर

आपको बता दें, हम जिस बच्ची की बात कर रहें है, यह तस्वीर योगी के ड्रेस से नजर में आया हैं। जिसे देख कर काफी लोगो ने उत्सुकता से जानने की कोशिश कर रहे है, आखिर योगी के ड्रेस में दिख रही बच्ची की तस्वीर है किसकी। खबरों के अनुसार, यह तस्वीर आज के समय में जानी मानी एक्ट्रेस, बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की हैं। आपको बता दें, बहुत जद्दोजहद के बाद भी काफी कम लोग इस तस्वीर को पहचानने पाए थे। यह तस्वीर राखी सावंत की बचपन की है, जब वे महज कुछ महीनों की थी। यही नही, इस तस्वीर में उनका क्यूट सा स्माइल लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।

राखी सावंत आज किसी पहचान की मोहताज नही है, उनके सुपरहिट आइटम सॉन्ग्स दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। यहीं नही, वे अपने बड़बोलेपन के कारण लोगो के बिच काफी मशहूर हैं। अभी है ही में, वे बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर नजर आई थी, जिसके लिए उन्हें काफी सुर्खियां मिली थी। उनकी वर्कफ्रंट की बात करे तो, वे इन दिनो एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं। जिसमे से एक ‘खाली की टेंशन’ म्यूजिक वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।